बिहार राज्य में ऑनलाइन जमीन की रसीद काटने के लिए बिहार सरकार ने एक पोर्टल जारी किया जिसका नाम है! बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग। इस पोर्टल का लिंक आपको नीचे इंपोर्टेंट लिंक्स सेक्शन में मिल जाएगी ! जिसके द्वारा आप अपने जमीन की रशीद अपने मोबाइल से या फिर अपने कंप्यूटर से वह भी स्वयं से काट सकते हैं! जिसमें आपके बैंक के माध्यम से पैसे आपके लिए जाएंगे यानी पेमेंट मेथड ऑनलाइन होगी जिसमें आप डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या किसी भी नेट बैंकिंग के द्वारा आप पैसा जमा करवा सकते हैं! चर्चा हम आपको नीचे करने जा रहे हैं सबसे पहले हमारे वेबसाइट sarkariujala.com पर आए!
इसके बाद वहां पर नीचे दिए गए लिंक इंपॉर्टेंट सेक्शन में उसे क्लिक करें! फिर एक क्लिक आपको बिहार राज्य राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर ले जाएगी! जिसके बाद आप वहां पर पांच सेक्शन स्क्रीन पर देखेंगे! वहां पर अंतिम बॉक्स में ऑनलाइन भुगतान करें लिखा होगा। उसपर क्लिक करे फिर आपके पास नया पीस खुलकर आ जाएगी जिसमें आपको सबसे पहले अपना जिला चुनना है जैसे ही आप अपना जिला चुनते हैं वैसे ही आप का अंचल नाम वाला कॉलम खुल जाएगी फिर वहां पर अंचल का नाम चुने इसके बाद अपना हल्का का नाम सुने अपनी मौजा चुने फिर अंत में आपके पास ऑप्शन होगी पहला भाग वर्तमान दूसरा रजत के नाम से खोजे और तीसरा खाता नंबर से खोजे चौथा प्लॉट नंबर पांचवा समस्त नाम के अनुसार देखें इसमें से आप कोई भी एक ले सकते हैं मान लीजिए आपने रैयत के नाम से खोजे पर क्लिक किया तो अब वहां पर हिंदी में रैयत का नाम लिखें इसके बाद मुझे पर नीचे क्लिक करें जो हरे बटन की बनी हुई है जैसे ही आप फौजी पिक क्लिक करते हैं तो उस नाम की कई सारे लोगों की लिस्ट निकल जाती है उसमें सिर्फ सही लिस्ट का मिलान करने के लिए उसकी क्लिक करें और उसकी पिता के नाम चेक करें यदि सब कुछ ठीक-ठाक होती है तो उस पर ऑनलाइन भुगतान में नीचे क्लिक करें क्लिक करने के बाद आप अपने किसी भी प्रकार के बैंकिंग के द्वारा भुगतान कर सकते हैं जब भुगतान हो जाती है अभी आप अपना रसीद डाउनलोड कर सकते हैं कभी कभी डाउनलोड नहीं हो पाती है क्योंकि पेमेंट पेंडिंग होती है !
जिसमें बैंक का प्रोसेस होता है लेकिन अगर बैंक का पोषित जैसे ही होती है वैसे ही आप रखी डाउनलोड कर पाएंगे जिसके लिए समय 2 घंटा से 18 घंटा तक रखी गई है तो आपको इंतजार करना पड़ सकता है लेकिन आप अपने को आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे
महत्वपूर्ण लिंक :- यहाँ क्लिक करे