UP Board Digital MarkSheet 2020- जारी कर दी गयी

Details For Download UP Board 10th,12th Digital Marksheet 2020 ! How To Download UP Board Digital Marksheet?

उत्तर प्रदेश बोर्ड UP Board इस बार पहली बार डिजिटल हस्ताक्षर मार्कशीट देने का निर्णय किया है| और यह मार्कशीट कई कार्यो के लिए वैलिड रहेगा| इसका इस्तेमाल आप अगली कक्षा में प्रवेश के लिए कर सकते हैं| उत्तर प्रदेश बोर्ड में परीक्षा की संख्या सभी राज्य से अधिक है जिसको देखते हुए राज्य सरकार और उत्तर प्रदेश बोर्ड की तरफ से निर्णय लिया गया कि उत्तर प्रदेश बोर्ड डिजिटल हस्ताक्षर वाला मार्कशीट जारी करेगा जिसकी तारीख 1 जुलाई से हैं!

यूपी बोर्ड डिजिटल मार्कशीट 1 जुलाई 2020 से जारी कर दी गयी है जिसे मैट्रिक ,इंटरमीडिएट के छात्र हाई स्कूल और कॉलेज पर जाकर या डिजीलॉकर पर लॉगिन करके डाउनलोड कर सकते हैं। डिजीलॉकर से यूपी बोर्ड डिजिटल मार्कशीट डाउलोड करने के लिए नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से डिजीलॉकर के सम्बन्धित पेज पर पहुंचा जा सकता है या आप DIGILOCKER का एंड्राइड Application पर भी डाउनलोड कर सकते है । डिजीलॉकर से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को पहले अपने आधार नंबर से एकाउंट क्रिएट करना होगा। इसके बाद अपने आधार नंबर या मोबाइल नंबर या यूजरनेम एवं ओटीपी के जरिए लॉगिन करना होगा। लॉगिन के बाद आपको सर्च बार में ‘UP State Board’ लिखकर सर्च करना होगा और फिर शो होने वाले हाई स्कूल या इंटर के लिंक पर क्लिक करके अपना यूपी बोर्ड डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर पाएंगे।

DIGILOCKER Link: Click Here

DIGILOCKER Android App Link : Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *